Last Updated: Saturday, July 14, 2012, 12:39
ज़ी न्यूज ब्यूरोअहमदाबाद : असम में किशोरी से छेड़खानी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि गुजरात के दाहोद क्षेत्र में एक कॉलेज की छात्रा से कथित रूप से बलात्कार का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि आरोपी पीड़िता का पड़ोसी ही है। उसने बलात्कार करने के बाद छात्रा का एमएमएस बनाया और उसे इंटरनेट पर डाल दिया। इसके अलावा सीडी बनाकर भी बांट दी। पीड़िता के परिजनों ने पड़ोसी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता के मुताबिक, युवक उसके घर आया था। उसने उससे कहा कि वह उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है। उसने धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवाई पिलाकर बेहोश किया और फिर बलात्कार किया। इसी दौरान उसने मोबाइल से वीडियो क्लिप बनाकर उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया।
First Published: Saturday, July 14, 2012, 12:39