गुजरात में जातीय संघर्ष, तीन युवकों की मौत

गुजरात में जातीय संघर्ष, तीन युवकों की मौत

राजकोट : गुजरात में राजकोट के समीप थानगढ़ शहर में जातीय संघर्ष के दौरान पुलिस गोलीबारी में तीन दलित युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्रगढ़ जिले में थानगढ़ के समीप शनिवार को समाप्त हुए तरनेतार मेले में दलित और भारवाड़ समुदाय के बीच विवाद हो गया था।

मेले के बाद दोनों समुदायों में किसी मुद्दे पर कथित रूप से झड़प हुई। पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और फिर आंसू गैस के गोले छोड़े। जब हिंसा जारी रही तब पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं। इस गोलीबारी में एक दलित लड़के के मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसी बीच रविवार दोपहर फिर से दोनों जातियों में संघर्ष छिड़ गया। उसके बाद से इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 23, 2012, 21:57

comments powered by Disqus