Last Updated: Saturday, December 29, 2012, 22:40
अहमदाबाद : गुजरात सरकार दक्षिण कोरिया तथा ताइवान जैसे शहरों की तर्ज पर ज्ञान शहर (नॉलेज सिटी) स्थापित करने की योजना बना रही है जो अनुसंधान, प्रौद्योगिकी तथा उद्योग के केंद्र होंगे। गुजरात सरकार नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए इस बारे में सोच रही है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) रवि सक्सेना ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, `सरकार को दीर्घकालिक निवेश प्रतिबद्धता के साथ नालेज सिटी के दो प्रस्ताव मिले हैं।` उन्होंने कहा कि इस तरह के शहरों में विश्वविद्यालय, अकादमियां तथा औद्योगिक लेबोरटरीज सहित उद्योग होते हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव ताइवान में प्रौद्योगिकी पार्क तथा दक्षिण कोरिया में शहरों की तर्ज पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 29, 2012, 22:40