Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 12:19
ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री और गवर्नर कमला बेनीवाल के बीच एक बार फिर ठन गई है। राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर इन दोनों के बीच फिर मतभेद सामने आने लगे हैं।
गुजरात में नरेंद्र मोदी सरकार के साथ गतिरोध का एक और मंच तैयार करते हुए राज्यपाल कमला बेनीवाल ने सोमवार को इस साल अप्रैल में विधानसभा द्वारा पारित गुजरात लोकायुक्त आयोग विधेयक 2013 लौटा दिया।
राज्य सरकार के प्रवक्ता और वित्तमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि राज्यपाल ने गुजरात लोकायुक्त आयोग विधेयक 2013 को अपनी मंजूरी नहीं दी है। यह विधेयक इस साल अप्रैल में राज्य विधानसभा द्वारा पारित हुआ था। राज्यपाल ने इसे समीक्षा के लिए सरकार के पास भेजा है। हालांकि पटेल ने यह नहीं बताया कि राज्यपाल ने किस आधार पर विधेयक सरकार के पास वापस भेजा है।
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 10:02