गुजरात में सड़क हादसा, 12 मरे

गुजरात में सड़क हादसा, 12 मरे

साबरकांठा (गुजरात) : इलाके में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोग मारे गए तथा 14 अन्य घायल हो गए ।
पुलिस ने बताया कि दोपहर बाद मेघराज. मालपुर रोड पर पुरूथिविपुरा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के साथ एक टैंपो की टक्कर होने से उसमें सवार आठ लोग मारे गए । इस हादसे में घायल हुए दस लोगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

अधिकारियों ने बताया कि दूसरा हादसा मोदासा मालापुर रोड पर आनंदपुरा कम्पा गांव के समीप हुआ । इस हादसे में एक कार के पलट जाने के कारण चार लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए । तीन लोगों ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गयी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 08:41

comments powered by Disqus