Last Updated: Friday, October 28, 2011, 08:19
अहमदाबाद: पंचमहल जिले में शुक्रवार को तेजी से आते ट्रक और एक ट्रैक्टर की आमने सामने से टक्कर में 11 महिलाओं समेत 21 लोगों की मौत हो गयी और करीब 20 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि गोधरा तालुका में वेगनपुर गांव के पास आधी रात के बाद हादसा हुआ जब एक धार्मिक आयोजन से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को सामने की दिशा से आ रहे मध्य प्रदेश के नंबर वाले ट्रक ने टक्कर मार दी।
घटना में ट्रॉली के नीचे दबने से 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक यात्री की गोधरा सरकारी अस्पताल में और दो अन्य की वड़ोदरा के एसएसजी अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि गोधरा सरकारी अस्पताल और वड़ोदरा के एसएसजी अस्पताल में 20 से अधिक लोग घायल भर्ती हैं। शवों को गोधरा के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जो फरार है।
गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार ने दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे घायलों को 50- 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं सरकारी अस्पतालों में भर्ती किये गये पीड़ितों का निशुल्क उपचार कराया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 28, 2011, 16:47