Last Updated: Monday, January 16, 2012, 10:42
अमेठी : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्रों अमेठी और रायबरेली के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंची।
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओ को पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर काम करने की सलाह देते हुए चेतावनी दी है कि गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संजय गांधी अस्पताल के अतिथि गृह में तिलोई विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत करते हुए प्रियंका ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुट जाएं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह भी बताया कि गुटबाजी पर नजर रखने के लिए गांव स्तर पर गुप्त कोड संख्या वाले उड़नदस्ते बनाएं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आपसी मनमुटाव को भूल कर पार्टी की जीत और मिशन 2012 की कामयाबी के लिए संकल्पबद्ध होकर काम करें । उन्होंने कहा कि समय कम है इसलिए वे बिना समय गंवाए गांव गांव पहुंच कर जनता से संपर्क करें और उन्हें कांग्रेस तथा संप्रग सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं।
कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन की रीढ़ बताते हुए प्रियंका ने आह्वान किया कि एकजुट होकर राहुल गांधी की ताकत बढाने में जुटने वाले सभी कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान मिलेगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 16:12