गुड़गांव: बच्ची को लावारिस छोड़ा - Zee News हिंदी

गुड़गांव: बच्ची को लावारिस छोड़ा

गुड़गांव : समाज में बेटा-बेटी के बीच में भेदभाव करने की मानसिकता उस समय सामने आयी जब एक दम्पति ने अपनी डेढ़ वर्ष की बच्ची को यहां के सरकार अस्पताल में छोड़ दिया।

 

समृद्ध परिवार से लगने वाले दम्पत्ति ने अपनी बच्ची को कल यहां के सरकारी अस्पताल में एक वृद्धा के पास छोड़ दिया। जब दम्पति बच्ची को वापस लेने के लिए नहीं आया तो वृद्धा ने इसकी सूचना अस्पताल अधिकारियों को दी जिन्होंने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर इसके बारे में पुलिस को सूचना दी।

 

सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. असरुद्दीन ने बताया कि अस्पताल की नर्सें बच्ची की देखभाल कर रही हैं जो कि तंदरुस्त है और उसके शरीर पर कोई चोट या घाव के निशान नहीं हैं। इसके साथ ही बच्ची की चिकित्सकीय जांच में यह बात सामने आयी है कि वह किसी बीमारी से पीड़ित नहीं है। ऐसा लगता है कि दम्पति ने बच्ची को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि हो सकता है कि उन्हें बेटे की इच्छा हो।

 

पुलिस उपायुक्त डॉ. अभय राव ने कहा कि हालांकि दम्पति का पता लगाना बहुत मुश्किल होगा लेकिन पुलिस उनकी तलाश करने का पूरा प्रयास करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 12:49

comments powered by Disqus