Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 03:09
गुड़गांव: गुड़गांव के बाजघेरा गांव में अपने एक साल के मासूम बच्चे के साथ बस का इंतजार कर रही 24 साल की एक महिला को नौ मार्च को कथित तौर पर अगवा करने और उसके साथ बलात्कार होने का एक और मामला प्रकाश में आया है।
गुड़गांव के पुलिस उपायुक्त अभय राव ने बताया कि यह महिला दिल्ली स्थित अपने माता पिता के पास जाना चाहती थी। उसकी गोद में उसका एक साल का बच्चा भी था। तभी, अनिल नाम के एक व्यक्ति और उसके सहयोगी ने कथित तौर पर उसे कार में जबरन बिठा लिया।
महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उन्होंने उसे नौ मार्च की रात राष्ट्रीय राजधानी के विकासपुरी में छोड़ दिया। इसके बाद, वह पति के घर पहुंची और कल पालम विहार थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जो गुड़गांव में पड़ता है। राव ने बताया कि मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है और आज एक एफआईआर दर्ज कर ली गई।
गौरतलब है कि पब में काम करने वाली 23 वर्षीय एक युवती को कुछ युवकों ने 11 मार्च को अगवा कर लिया था और उसके साथ बलात्कार किया था। हालांकि, इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुड़गांव के पुलिस उपायुक्त महेश्वर दयाल ने बताया कि इन पांचों के नाम सुनिल, मोहित, अंकित, रूपेश और नवीन हैं जबकि अमरजीत और विनोद फरार हैं। यह सातों लोग रोहतक के मदीना गांव के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 18 से 20 साल के आसपास है।
मिलेनियम सिटी में सहारा मॉल के पब में काम करने वाली यह युवती 11 मार्च की रात एक टैक्सी से घर लौट रही थी, तभी कार में सवार इन युवकों ने उसकी गाड़ी जबरन रूकवा कर उसे अगवा कर लिया और उसके साथ एक फ्लैट में बलात्कार किया।
युवती ने अपनी शिकायत में कहा था कि बलात्कार के बाद उसे दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर छोड़ दिया गया था जहां से उसने दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 08:43