गुड़गांव में द्रुतगामी मेट्रो ट्रेन अगले साल अप्रैल से

गुड़गांव में द्रुतगामी मेट्रो ट्रेन अगले साल अप्रैल से

गुड़गांव में द्रुतगामी मेट्रो ट्रेन अगले साल अप्रैल सेनई दिल्ली : गुड़गांव में अगले वर्ष अप्रैल से द्रुतगामी मेट्रो के शुरू होने से इस आधुनिक शहर की परिवहन व्यवस्था को नयी पहचान मिलने की संभावना है। रैपिड मेट्रो के कर्मचारियों को आधुनिक परिवहन प्रौद्योगिकी के हर पहलू का प्रशिक्षण देने के लिए कल से दिल्ली मेट्रो द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

रैपिड मेट्रोरेल गुड़गांव लिमिटेड के कर्मचारियों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम यहां दिल्ली मेट्रो के प्रशिक्षण संस्थान में शुरू होगा। पहले बैच में 30 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। स्टेशन नियंत्रक अथवा ट्रेन संचालकों को 17 महीने का सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा, जहां उन्हें मेट्रो प्रणाली के कामकाज और संचालन की पूरी जानकारी मिल सकेगी। डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि इन लोगों को उनकी जरूरतों के अनुसार विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रशिक्षित किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 16, 2012, 14:54

comments powered by Disqus