Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 17:27
चंडीगढ़: गुड़गांव में सिटी बस सेवा का विस्तार करते हुए वहां चलने वाली बसों की संख्या को वर्तमान के 160 से बढ़ाकर वर्ष 2013 के शुरू में ढाई सौ कर दिया जाएगा।
राज्य परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि नये चालकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है और संभावना है कि मार्च.अप्रैल 2013 तक वे अपना काम शुरू कर देंगे। चालकों की भर्ती के बाद बस सेवा का विस्तार होगा। उन्होंने बताया कि गुड़गांव और फरीदाबाद में नागरिकों की सहूलियत के लिए हरियाणा रोडवेज का अगली गर्मियों तक लो फ्लोर वातानुकूलित सीएनजी बसें लाने का इरादा है। इन दोनों शहरों में सार्वजनिक परिवहन सेवा राज्य सरकार की शीर्ष चिंताओं में शामिल है और दोनों शहरों में आधारभूत ढांचे को उन्नत करने के प्रयास जारी हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 17:27