Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 16:25
चंडीगढ़ : सिखों का त्योहार गुरु पर्व बुधवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पंजाब के गुरुद्वारों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस पर्व को सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पंजाब में अमृतसर, आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो सहित अन्य स्थानों पर गुरुद्वारों में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
स्वर्ण मंदिर नाम से मशहूर अमृतसर के हरमंदिर साहिब में भक्तों की भारी देखने को मिली। भक्तों ने मंगलवार रात से ही गुरुद्वारों में पहुंचना शुरु कर दिया था। बीते कुछ दिनों से स्वर्ण मंदिर परिसर रोशनी में नहाया हुआ है। मंगलवार को पूरे पंजाब और प्रमुख राजमार्गो पर लंगर का आयोजन भी किया गया।
पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के शहरों और कस्बों में मंगलवार शाम से ही सिख समुदाय द्वारा धार्मिक जुलूस निकाले जा रहे हैं। गुरु नानक देव का जन्म वर्ष 1469 में ननकाना साहिब में हुआ था और उन्होंने बाद में सिख धर्म की स्थापना की। ननकाना साहिब अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 28, 2012, 16:25