गुरु की फांसी के बाद महाकुंभ में चौकसी बढ़ी

गुरु की फांसी के बाद महाकुंभ में चौकसी बढ़ी

संगम (इलाहाबाद) : संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को शनिवार को फांसी दिए जाने की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इलाहाबाद में चल रहे महाकुम्भ मेले में अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अरुण कुमार ने पत्रकारों को बताया कि वैसे तो मेला क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रों में पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है लेकिन अफजल गुरु को फांसी दिए जाने की खबर सामने आने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से मेले में तैनात अर्धसैनिक बलों के जवानों और राज्य पुलिस के जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

रविवार को मौनी अमावस्या के शाही स्नान के मद्देनजर अरुण कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने के लिए मेले में डेरा डाले हुए हैं। कल शाही स्नान पर तीन करोड़ लोगों के संगम पहुंचने की संभावना है। कुमार ने कहा कि मेला क्षेत्र में आज से चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। शाम से दुपहिया वाहनों पर रोक लग जाएगी। हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 14:10

comments powered by Disqus