Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 13:10
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरूदास कामत के एक रिश्तेदार ने सोमवार रात मुंबई में तीन साल की बच्ची को अपनी कार से कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आरोपी रौनक देसाई को पकड़कर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया।
रौनक देसाई कामत का भांजा है। जो पूर्व कांग्रेसी पार्षद समीर देसाई का पुत्र है। हादसा उस समय हुआ जब गोरेगांव में बच्ची अपने चाचा के साथ सड़क पार कर रही थी। बच्ची के चाचा ने बताया कि हम सड़क पार करने के लिए खड़े थे। तभी तेज रफ्तार से एक कार आई और बच्ची को टक्कर मार दी।
लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। रौनक देसाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना प्रेम नगर इलाके की है। यह भीड़भाड़ वाला इलाका है। बच्ची कार के नीचे आ गई थी। हमने कार जब्त कर ली है और युवक को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा है।
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 13:10