गुरू की मौत से दुखी 3 शिष्यों ने किया आत्मदाह

गुरू की मौत से दुखी 3 शिष्यों ने किया आत्मदाह

बीदर (कर्नाटक) : उत्तरी कर्नाटक के एक मठ में अपने गुरू की रहस्यमयी मौत से दुखी उनके तीन शिष्यों ने कथित तौर पर आग लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने बताया कि चोउली मठ के तीन शिष्य- जगन्नाथ स्वामी (21), शरण्य स्वामी (18) और वी रेड्डी स्वामी (50) ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली। मठ परिसर के भीतर जमा लकड़ी में आग लगा कर तीनों उसमें कूद गए।

दमकल विभाग के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल से जले हुए शव बरामद किये। पुलिस के मुताबिक, तीनों ने एक स्युसाइड नोट छोड़ रखा था जिसकी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि चोउली मठ के महंत गणेशानंद स्वामी की रहस्यमयी परिस्थितियों में फरवरी में मौत हो गयी थी और उनके तीनों शिष्य इससे काफी दुखी थे।

लिंगायत समुदाय के लोगों में इस मठ के प्रति बहुत आस्था है। संपत्ति संबंधी मुद्दों को लेकर भी यह विवादों में रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 11:47

comments powered by Disqus