Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 15:30
गुवाहाटी: यहां के हाथीगांव क्षेत्र में 12 साल की एक लड़की से पांच नाबालिगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया । पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार की रात लड़की के घर के नजदीक उस समय हुई जब दैनिक मजदूर उसकी मां काम पर गई हुई थी ।
बसिष्ठ पुलिस थाने में लड़की की मां द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार 12 से 16 साल की उम्र के लड़कों ने लड़की को घर से बाहर बुलाया और फिर उससे सामूहिक बलात्कार किया ।
सूत्रों ने बताया कि मां के काम से लौटने पर लड़की ने उसे घटना की सूचना दी। मां लड़की को तत्काल थाने ले गई और शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने बताया कि सभी पांचों लड़कों को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें कल यहां किशोर अदालत में पेश किया जाएगा । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 12:36