गैंगरेप: दिल्ली की सीएम ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक

गैंगरेप: दिल्ली की सीएम ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक

गैंगरेप: दिल्ली की सीएम ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठकनई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने यहां एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के खिलाफ बड़े पैमाने पर हो रहे प्रदर्शन से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज शाम मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलायी है।

मुख्यमंत्री शिमला से लौटीं हैं जहां वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्वाचन के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बतौर पर्यवेक्षक हिस्सा लेने गयी थीं। सूत्रों ने बताया कि दीक्षित ने सुरक्षा स्थिति पर दिल्ली सरकार के दृष्टिकोण से केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को अवगत कराने के लिए उनसे मिलने का समय भी मांगा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 18:13

comments powered by Disqus