गैंगरेप मामले में 4 गिरफ्तार, 2 की तलाश

गैंगरेप मामले में 4 गिरफ्तार, 2 की तलाश

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में चलती बस में 23 वर्षीया युवती के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक चार की गिरफ्तारी हुई है और दो की तलाश जारी है। पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को दी।

एक जिम प्रशिक्षक विनय शर्मा को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया। अन्य तीन आरोपी- बस चालक राम सिंह और उसके भाई मुकेश तथा एक फल विक्रेता पवन गुप्ता उर्फ कालू को पहले ही दक्षिणी दिल्ली के आर.के. पुरम स्थित झुग्गी बस्ती रविदास कैम्प से गिरफ्तार किया गया था। राम सिंह को सोमवार को तथा अन्य को बाद में गिरफ्तार किया गया था। दो और आरोपी अक्षय ठाकुर तथा राजू की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

पुलिस के मुताबिक, घटना की रात आरोपी मौज-मस्ती के लिए घर से निकले थे और शराब पीकर बस में चढ़े थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "वे रात करीब 9.15 बजे मुनीरका पहुंचे और युवक-युवती को बहलाकर बस में ले गए। दुष्कर्म के बाद दोनों को महिपालपुर के पास बस से नीचे फेंककर बस को दिल्ली से सटे नोएडा ले गए और पूरी बस को धोया।
पुलिस ने कहा कि पीड़िता के मित्र ने गौर किया कि बस पर `यादव` लिखा था। इस आधार पर पुलिस को बस को तलाशने में आसानी हुई। अधिकारी ने बताया कि बस के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और पीड़िता के मित्र के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। उन्होंने कहा कि हमने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में दबिश दी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि यह घटना रविवार की रात चलती बस में हुई। पहले युवती से छेड़छाड़ की गई और उसके मित्र द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की और युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में दोनों को दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर के पास बस से फेंक दिया गया। युवती की हालत नाजुक है, उसे एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस घटना को लेकर मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में शोर-शराबा हुआ। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान की मांग की। वहीं राज्यसभा में फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने कानून को और सख्त बनाने पर जोर दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 20:51

comments powered by Disqus