Last Updated: Friday, March 15, 2013, 20:31
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कथित गैंगवार में ढाई लाख रुपए का कुख्यात इनामी बदमाश मारा गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गोबरी पहाड़ पर बरामद एक व्यक्ति के शव की शिनाख्त रागिया गिरोह के सदस्य मध्य प्रदेश के सतना निवासी राम सिंह गौड़ (40) के रूप में की गयी। माना जा रहा है कि उसकी हत्या रागिया गैंग तथा बलखेड़िया गिरोह के बीच संघर्ष के दौरान हुई है।
उन्होंने बताया कि गौड़ पर हत्या, लूट तथा अपहरण समेत कई जघन्य मामलों के कुल 37 मुकदमे दर्ज थे। मध्य प्रदेश सरकार ने उस पर दो लाख रुपए तथा उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 हजार रुपए का इनाम रखा था। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 15, 2013, 20:31