Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 17:55

एटा : उत्तर प्रदेश में सोलहवीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में पार्टी की खोई जमीन वापस पाने के लिए जुटे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बीते 22 वर्षों के दौरान प्रदेश में सत्ता में रही गैर कांग्रेसी पार्टियों पर जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। राहुल ने रविवार को यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, पिछले 22 सालों में सपा, भाजपा और बसपा की सरकारों ने जनता के साथ विश्वासघात किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य दिल्ली, हरियाणा, केरल, असम, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र की तरह उत्तर प्रदेश आगे नहीं बढ़ रहा है, कारण कि आप ने जिन दलों पर भरोसा किया, उन्होंने चुनाव से पहले बिजली पानी और न जाने क्या-क्या देने का वादा किया, मगर चुनाव बाद आप के साथ धोखा किया। विगत कुछ वर्षों के दौरान अचानक कभी इस गांव तो कभी उस गांव में पहुंच कर किसी गरीब के घर नाश्ता और खाना खाकर सुखिर्यों में आते रहे कांग्रेस महासचिव ने पूछा, क्या आपने पिछले पांच सालों में मायावती और मुलायम सिंह को किसी गरीब के घर पर देखा है।
प्रदेश की तस्वीर बदल देने के लिए कांग्रेस को पांच साल का समय मांगते हुए राहुल ने कहा, गैर कांग्रेसी दलों के नेता 22-25 वादे करते है..मुफ्त बिजली देने की बात करते है और जब आप उन पर भरोसा कर लेते है तो वे उसकी इज्जत नहीं करते। यह कहते हुए कि आप के बिना, आप के पसीने और भरोसे के बिना यह प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता, राहुल ने दावा किया कि हमे पांच साल के लिए यह सब दीजिए और हम उत्तर प्रदेश को बदलकर दिखा देंगे। उन्होंने यह भी कहा, मैं 41 साल का हूं. मेरे पास समय है मुझे झुठे वायदे करने की जरुरत नहीं है मैं काम कर सकता हूं और करके दिखा सकता हूं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 23:33