‘गोगोई सरकार का एक मंत्री हिंसा में शामिल’

‘गोगोई सरकार का एक मंत्री हिंसा में शामिल’


नई दिल्ली : असम गण परिषद (अगप) के अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार महंत ने असम में बोडो समुदाय और मुस्लिमों के बीच जारी हिंसा के लिए राज्य के एक मंत्री को आज जिम्मेदार ठहराया। महंत ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी नेता पूर्व उग्रवादियों के साथ अपने संबंधों का उपयोग करके मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के लिए संकट पैदा कर रहा है।

विपक्ष के नेता ने दावा किया कि असम की सत्तारूढ कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी लड़ाई ने बोडोलैंड क्षेत्रीय स्वायत्त जिलों में हिंसा में कई लोगों की जान ले ली। महंत ने मंत्री का नाम लिये बगैर कहा कि यह सबकुछ तरुण गोगोई सरकार के एक मंत्री से शुरू हुआ जो बोडो क्षेत्र में पूर्व उग्रवादियों तथा मीडिया से संबंधों की मदद से गोगोई के लिए संकट पैदा करके उनकी जगह लेना चाहता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार विस्थापितों के बीच विश्वास बहाली के लिए कदम उठाने में नाकाम रही है और उसने सही जगहों पर सुरक्षा बल तैनात नहीं किए हैं।

पूछे जाने पर कि क्या हिंसा में बांग्लादेशी तत्व कथित रूप से शामिल हैं, महंत ने कहा कि इसे खारिज नहीं किया जा सकता लेकिन केवल स्वतंत्र जांच सच सामने ला सकती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 15:51

comments powered by Disqus