`गोधरा के बाद मोदी ने रची थी हिंदुओं को उकसाने की साजिश`

`गोधरा के बाद मोदी ने रची थी हिंदुओं को उकसाने की साजिश`

`गोधरा के बाद मोदी ने रची थी हिंदुओं को उकसाने की साजिश`अहमदाबाद : गुजरात दंगों के दौरान मारे गए पूर्व कांग्रेस सांसद अहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी के वकील ने आज आरोप लगाया कि 2002 में गोधरा में ट्रेन में आगजनी की घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और हिंदू समुदाय के लोगों को उकसाने की साजिश रची थी। जकिया के पति और पूर्व कांग्रेस सांसद अहसन जाफरी गुजरात दंगों में मारे गए लोगों में शामिल थे। वकील संजय पारिख ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बी.जे. गनतरा के समक्ष जिरह के दौरान यह आरोप लगाया।

पारिख ने कहा, ‘गोधरा ट्रेन में आग की घटना के बाद गोधरा रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में कारसेवक भड़काऊ नारे लगा रहे थे तथा स्थिति तनावपूर्ण थी और उन्होंने (नरेंद्र मोदी ने) क्या किया। विहिप के गुजरात महासचिव जयदीप पटेल को बुलाया और गोधरा जाने को कहा। पटेल ने वहां विहिप के सदस्यों और हिंदू समुदाय के लोगों को मुसलमानों के खिलाफ भड़काया।’

First Published: Saturday, June 29, 2013, 11:30

comments powered by Disqus