गोरखालैंड : विमल गुरूंग ने जीटीए से दिया इस्तीफा

गोरखालैंड : विमल गुरूंग ने जीटीए से दिया इस्तीफा

दार्जीलिंग : गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विमल गुरूंग ने अलग गोरखालैंड के लिए दबाव बनाने को लेकर मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

कांग्रेस और संप्रग गठबंधन के सर्वसम्मति से आंध्र प्रदेश को विभाजित कर अलग तेलंगाना राज्य के गठन को मंजूरी दिए जाने के बाद उनका इस्तीफा आया है। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा में मौजूद सूत्रों ने बताया कि वह केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार को अपना इस्तीफा फैक्स करेंगे। गुरूंग मोर्चा के प्रमुख हैं।

हालांकि पत्र के ब्योरे की जानकारी नहीं मिल पाई है। जीजेएम सूत्रों ने बताया कि दार्जीलिंग हिल्स जिले में बोर्डिंग स्कूल के छात्र और पर्यटकों को अगले तीन दिनों में इलाका खाली करने को कहा गया है।

अपनी मांग के समर्थन में जीजेएम के बंद का मंगलवार को दूसरा दिन है और गुरूंग ने सोमवार को धमकी दी थी कि तेलंगाना राज्य का गठन किए जाने की स्थिति में गोरखालैंड के लिए दबाव बनाने को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल एक अनिश्चितकालीन हड़ताल में तब्दील हो जाएगा।

इस बीच, आज दिन के वक्त जीजेएम के एक समर्थक ने मांग के समर्थन में कलीमपोंग शहर के डाम्बरचौक में आत्मदाह की कोशिश की। बंद से दार्जीलिंग हिल्स में जनजीवन प्रभावित हुआ। सभी दुकानें, बाजार, स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, बैंक और डाकघर बंद रहे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 30, 2013, 22:33

comments powered by Disqus