Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 03:14
जयपुर: जयपुर के विधायकपुरी पुलिस ने सोने में निवेश पर 100 गुना से अधिक राशि देने का झांसा देकर करीब तीन सौ करोड़ रुपए से अधिक ठगी करने के आरोप में गोल्डसुख कम्पनी के दो निदेशकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त करण शर्मा के अनुसार गोल्डसुख के निदेशक जगदीश शर्मा और रामेश्वर प्रसाद को गुरुवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ठगी के आरोप में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।
शर्मा के अनुसार गोल्डसुख के देश भर में सत्ताइस कार्यालय हैं जहां सोने के निवेश पर धन को एक सौ गुना अधिक की राशि देने का झांसा देकर लोगों को ठगा गया है । उन्होंने बताया कि राजस्थान में गोल्डसुख के आठ कार्यालय हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 09:01