गोवा: कांग्रेस-राकांपा में होगा गठबंधन - Zee News हिंदी

गोवा: कांग्रेस-राकांपा में होगा गठबंधन

 

पणजी : गोवा कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि तीन मार्च से राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया जाएगा। गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सुभाष शिरोडकर ने बताया कि कांग्रेस और राकांपा आलाकमान की मंगलवार को दिल्ली में सीटों के बंटवारे पर बैठक होगी।

 

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, राकांपा ने 40 सीटों में से करीब 12 सीटें मांगी हैं। कितनी सीटें दी जा सकती हैं, इस बारे में अंतिम निर्णय आलाकमान को करना है। शिरोडकर ने कहा कि पार्टी की महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ भी चुनाव पूर्व गठबंधन की बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, हमें उम्मीदवार बनने की आकांक्षा रखने वाले लोगों से आवेदन मिलने भी शुरू हो गये हैं।

 

शिरोडकर ने कहा कि यदि कोई मौजूदा विधायक या मंत्री भी है तो उसे भी फार्म भरकर पणजी में पार्टी कार्यालय में जमा कराना होगा। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मौजूदा सत्तारूढ़ नेताओं में केवल एक मंत्री मनोहर असगांवर ने अपना फार्म दाखिल करवाया है।

 

उन्होंने कहा कि वह हटने के लिए और गोवा कांग्रेस के प्रमुख पद पर किसी अन्य नेता के लिए मार्ग प्रशस्त करने को राजी हो गए हैं। वह शिरोडा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 26, 2011, 22:03

comments powered by Disqus