Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 11:48
पणजी : गोवा की बसों में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से दोगुनी कर दी जाएंगी और आरक्षण नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। राज्य परिवहन निदेशक अरुण देसाई ने यहां संवाददाताओं को बताया कि महिलाओं के लिए बसों में आरक्षित सीटों की गिनती बढाई जाएगी और इसे महिला दिवस से लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीटों की संख्या बढाए जाने का निर्णय राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की मंगलवार को आयोजित बैठक में किया गया।
देसाई ने बताया कि राज्य सरकार ने निजी और सरकारी बसों में आरक्षण नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्णय लिया है। यदि कोई पुरुष महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर बैठा पकड़ा जाता है तो उसे और कंडक्टर को 100-100 रुपये जुर्माना देना होगा। नए दिशानिर्देशों के अनुसार 37 सीटों वाली बसों में महिलाओं के एि आठ सीटें आरक्षित की जाएंगी जबकि बड़ी बसों में 12 आरक्षित सीटें होंगी।
परिवहन विभाग ने आरक्षण नियमों के पालन पर नज़र रखने के लिए एक विशेष दल का गठन करने का फैसला किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 7, 2013, 11:48