गोवा में दावा पेश करेगी भाजपा - Zee News हिंदी

गोवा में दावा पेश करेगी भाजपा



पणजी : भाजपा के नेतृत्व में नव निर्वाचित विधायक बुधवार को राज्यपाल के शंकरनारायणन से मुलाकात कर गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर ने कहा कि बहुमत वाले विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को शाम छह पेश किया जाएगा।

 

भाजपा नेता एम. वेंकैया नायडू और रविशंकर प्रसाद बुधवार को दोपहर यहां पहुंच गए और वे नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में उनके नेता और अगले मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा। भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और दो निर्दलीय विधायक एवर्तानो फुर्तादो और बेंजेमिन सिल्वा भी अपना समर्थन पत्र सौंपेंगे।

 

राज्यपाल से मिलने के लिए जाने से पहले शाम पांच बजे भाजपा-एमजीपी विधायकों की बैठक होगी। तीन मार्च को हुए चुनाव के लिए कल घोषित परिणामों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। एमजीपी को जहां तीन सीटें मिली वहीं, कांग्रेस मात्र नौ सीटों पर सिमट गई। गोवा विकास पार्टी ने दो सीटें जीतीं जबकि पांच निर्दलीय विधायक चुनकर आए हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 7, 2012, 16:48

comments powered by Disqus