गोवा में 40 सीटों पर मतदान संपन्न - Zee News हिंदी

गोवा में 40 सीटों पर मतदान संपन्न

पणजी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोवा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। हालांकि शाम पांच बजे तक के आंकड़े अभी नहीं मिल पाए हैं, लेकिन दोपहर साढ़े तीन बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार 70 प्रतिशत मतदान की खबर है। मतदान के आंकड़ों पर भाजपा ने कहा कि वह राज्य में सरकार बनाने में सफल रहेगी।

 

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि पूरे राज्य में दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक 70 प्रतिशत मतदान हुआ। नावेलिम विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र दावोर्लिम में लगभग 100 प्रतिशत मतदान हुआ है। सूबे के उत्तरी जिले में 71 प्रतिशत और दक्षिणी गोवा में 67 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

 

भाजपा के गोवा प्रभारी आरती मेहरा ने कहा कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं इसका अर्थ ही है कि वह बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘चुनाव प्रचार के दौरान हमें अच्छी और साकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। मैंने करीब 25 बैठकों को संबोधित किया होगा और उन सभी की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी थी।’ मेहरा ने कहा कि भाजपा-महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) गठबंधन 25 से ज्यादा सीटों पर कब्जा करने में सफल रहेगा।

 

मतदान अधिकारियों ने बताया कि इस चुनाव में दो जिलों उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा के कुल 10.25 लाख मतदाता के मताधिकार से कुल 215 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो चुका है। छोटे तटीय राज्य में सत्ता के लिए मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस गठबंधन और विपक्षी भाजपा-महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के बीच है।

 

गोवा में पहली बार चुनाव आयोग ने निगरानी व्यवस्था शुरू की है जिसके तहत कंप्यूटर में सभी मतदाताओं के फोटोग्राफ और फिंगर प्रिंट दर्ज किए जाएंगे।चुनाव आयोग ने 180 मतदान केन्द्रों को संवदेनशील घोषित किया है जहां पर अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।

 

वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 16 सीटों पर विजय प्राप्त की थी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (3), महराष्ट्र गोमांतक पार्टी (2) और कुछ निर्दलीय के मदद से सरकार का गठन किया था। भाजपा ने उस चुनाव में 14 सीटों पर जीत दर्ज की थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 3, 2012, 18:20

comments powered by Disqus