Last Updated: Tuesday, July 16, 2013, 21:33
गाजियाबाद : गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में व्यक्ति को पकड़ने गए कथित पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मेरठ का रहने वाला इरफान यहां थाना विजयनगर क्षेत्र में रहता है और साइकिल से कूकर व गैस ठीक करने का काम करता है। सुबह तीन कार सवार लोग पहुंचे और अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर इरफान को एक मामले में लिप्त बताते हुए जबरन अपने साथ ले जाने लगे।
इस पर इरफान ने शोर मचा दिया और आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने मामला जानने का प्रयास किया तो सादे कपड़े पहने लोगों ने जनता को डपट दिया। पुलिस कर्मियों से आईकार्ड दिखाने के लिए कहा।
पुलिस कर्मियों के कार्ड न दिखाने और सूचना देने के बाद भी पुलिस के काफी देर बाद भी मौके पर नहीं पहुंचने पर लोगों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने तीनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।
विजयनगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि तीनों कथित पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि वे पुलिसकर्मी थे या नहीं और इरफान को किस मामले में अपने साथ ले जा रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 16, 2013, 21:33