Last Updated: Saturday, July 13, 2013, 20:57

सासन (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि राज्य के ग्रामीण इलाकों का पुनर्निर्माण करना उनकी अगली प्राथमिकता है। ममता ने यहां पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए आयोजित रैली में कहा, ‘माकपा को सत्ता से बेदखल करने का काम पूरा होने के बाद ग्रामीण बंगाल का पुनर्निर्माण मेरी तात्कालिक प्राथमिकता है।’ उन्होंने उत्तर 24-परगना जिले के सासन प्रखंड में एक रैली को संबोधित किया जहां पिछली वाम मोर्चा सरकार के दौरान माकपा का प्रभुत्व था और यहां 19 जुलाई को तीसरे चरण में पंचायत चुनावों के लिए मतदान होगा।
मुख्यमंत्री ने माकपा पर पिछले 34 साल में बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों की लगातार अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मार्क्सवादियों ने राजनीतिक मकसद से गांवों का शोषण किया लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए और गरीब देहाती जनता के फायदे के लिए कुछ भी नहीं किया।’ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में कठिनाइयों को कबूल करते हुए उन्होंने कहा, ‘नयी पंचायतें विकास कार्य में मददगार होंगी और मैं इन कोशिशों को रकने नहीं दूंगी।’
ममता ने पिछली वाम मोर्चा सरकार द्वारा लिये गये भारी भरकम कर्ज पर ब्याज के भुगतान से छूट देने के राज्य सरकार के अनुरोध को कोई तवज्जो नहीं दिये जाने पर एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अगर ब्याज नहीं चुकाना पड़ता तो मैं एक लाख लोगों के लिए रोजगार का निर्माण कर सकती थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 13, 2013, 20:57