Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 16:14
मुंबई : भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे को झटका लगा है। राकांपा ने बीड़ जिले में उनके पैतृक गांव नाथरा में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में सभी सातों सीटों पर जीत हासिल की है। रोचक बात यह है कि राकांपा के प्रचार अभियान की अगुवाई मुंडे से मतभेद रखने वाले उनके भतीजे धनंजय ने की जो अब भी भाजपा के विधान परिषद सदस्य हैं। चुनाव रविवार को हुए थे।
धनंजय ने जीत का श्रेय पिछले 15 साल में क्षेत्र में खुद के द्वारा और पिछले 40 साल में अपने पिता द्वारा कराये गये विकास कार्यों को दिया। धनंजय के पिता पंडितराव राकांपा में शामिल हो चुके हैं। नाथरा में जन्मे मुंडे को भाजपा का प्रमुख ओबीसी नेता माना जाता है और पार्टी ने महाराष्ट्र में आगामी चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ने का फैसला किया है। इतने सालों तक ग्राम पंचायत पर प्रभुत्व रखने के बाद इन चुनावों में अपने खड़े किये सभी उम्मीदवारों की हार मुंडे के लिए बड़ी परेशानी की बात है।
मुंडे की बेटी और परली से भाजपा की विधायक पंकजा ने कहा कि नाथरा में हार भावनात्मक मुद्दों से जुड़ी है और भाजपा के उम्मीदवारों ने विधानसभा में तकरीबन 90 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 28, 2012, 16:14