Last Updated: Saturday, April 14, 2012, 13:11
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों की सहायता के लिए तैनात ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय 500 रुपए प्रतिमाह बढ़ा दिया है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री यादव ने लगातार बढ़ती मंहगाई को देखते हुए ग्राम रोजगार सेवकों का मासिक मानदेय 2500 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया है। रोजगार सेवकों के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ोतरी से सरकार पर लगभग 27 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय भार पड़ेगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 14, 2012, 21:42