Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 19:53
लखनऊ: सोमवार को उत्तरी ग्रिड फेल होने के कारण फजीहत झेलने वाले उत्तर प्रदेश विद्युत निगम ने सोमवार को ग्रिड के एक बार फिर नाकाम होने में अपनी किसी भी तरह की भूमिका होने से साफ इनकार किया।
ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव तथा उत्तर प्रदेश विद्युत निगम के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने यहां बताया कि आज उत्तरी ग्रिड में आई खराबी में उत्तर प्रदेश की कोई भूमिका नजर नहीं आती। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि किसी बड़ी पारेषण लाइन के आकस्मिक रूप से ‘ट्रिप’ हो जाने के कारण विद्युत प्रणाली में अचानक उतार-चढ़ाव से ग्रिड फेल हुई है। इसकी विस्तृत जांच करने की जरूरत है।
इस बीच, बिजली अधिकारियों ने बताया कि आज ग्रिड फेल होने के समय प्रदेश की विद्युत प्रणाली सामान्य थी और कोई आपातकालीन स्थिति नहीं थी। ग्रिड फ्रिक्वेंसी भी 49.7 थी जो ग्रिड सुरक्षा के लिये 49.5 से 50.2 के बीच ही रही। साथ ही ग्रिड से ‘ओवरड्राल’ भी 40 मेगावाट ही था। गुप्ता ने बिजली अभियंताओं को ऊर्जा प्रणाली सामान्य करने की सभी कोशिशें करने तथा ग्रिड अनुशासन का सख्ती से पाल करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि उत्तरी और पूर्वी ग्रिड में आज खराबी आने से देश के कई राज्यों में बिजली गुल हो गई जिससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए। दो दिनों में उत्तरी ग्रिड आज दूसरी बार बैठ गया, जबकि पूर्वी ग्रिड भी आज दोपहर फेल हो गया। ग्रिड में खराबी से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, असम और पंजाब सहित दूसरे राज्यों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 19:53