Last Updated: Friday, January 11, 2013, 22:39

नोएडा : नोएडा और ग्रेटर नोएडा बोर्ड ने शुक्रवार को नोएडा से ग्रेटर नोएडा और सिटी सेन्टर से सेक्टर 62 तक मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दे दी है। इसकी योजना मायावती के मुख्यमंत्री काल में ही बनी थी लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के कारण इसे रोक दिया गया था। नए अधिकारी और राज्य सरकार इसे स्वीकृति देने से पहले इसमें कुछ बदलाव करना चाहते थे।
नोएडा के सीआईओ राजीव सरण और ग्रेटर नोएडा के सीईओ राम रमण ने दोनों बोर्ड की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक की इस मेट्रो परियोजना की कुल लंबाई 29.70 किलोमीटर है। इसमें 22 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। जून 2009 के अनुसार भूमि खरीदने सहित पूरी परियोजना को पूरा करने में 3,017 करोड़ रुपए का खर्च आएगा जबकि भूमि के बगैर इसपर 2,781 करोड़ रुपए का खर्च होगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस परियोजना की लागत 5,500 रुपए आने की संभावना है। इस परियोजना में मेट्रो सेक्टर 32, 51, 83, 101, 143, 147, नॉलेज पार्क 2, परी चौक, सेक्टर अल्फा, डेल्टा और नॉलेज पार्क 4 से होकर गुजरेगी। नोएडा सिटी सेन्टर से सेक्टर 62 तक मेट्रो का विस्तार कर 6.675 किलोमीटर लंबी लाइन बनायी जाएगी। छह स्टेशनों वाली इस लाइन पर करीब 1,807 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 22:39