ग्रेटर नोएडा में चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप

ग्रेटर नोएडा में चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में चार युवकों पर एक नाबालिग बच्ची को अगवा कर चलती कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है। यह जानकारी बुधवार को पुलिस ने दी। आरोपियों में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना समस्तीपुर गांव की है जहां से चार मार्च से ही 16 वर्षीय बच्ची गायब हो गई थी। बच्ची के परिजनों ने इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी जिसके आधार पर पुलिस खोजबीन कर रही थी।

बच्ची के परिजनों को एक स्थानीय युवक कल्लू के अपहरण में संलिप्त होने की आशंका थी जिसे बाद में उसके एक साथी जय प्रकाश के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एक राजमार्ग पर उन दोनों युवकों के साथ कार में बच्ची भी मिल गई। इस बीच दो आरोपी फरार होने में सफल रहे।

पुलिस ने कहा कि नाबालिग बच्ची को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। हम अभी दो फरार आरोपियों की तलाश कर रहे हैं तथा उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 22:20

comments powered by Disqus