Last Updated: Friday, September 16, 2011, 05:36
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली और एनसीआर में जोरदार बारिश हो रही है. गुरुवार को घनघोर बारिश से दिल्ली बेहाल हो गई थी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान सच साबित हुआ और शुक्रवार को भी मूसलाधार बारिश का क्रम जारी है.
दिल्ली के कई इलाके में बारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. कई ईलाकों में ट्रैफिक जाम शुरु हो गया है जिसमें काफी लोग फंस गए है. मूसलाधार बारिश के बीच भारी जाम लग गया है और ट्रैफिक में फंसे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डीएनडी फ्लाइवे पर ट्रैफिक बंद हो कर दिया गया है.
दिल्ली के मेहराम नगर से एयरपोर्ट टर्निमल-3 का रास्ता बंद हो गया है. इसके साथ ही पटपड़गंज फ्लाईओवर,एनएच-24 पर भी जाम लग गया है. आईटीओ पर भी बारिश की वजह से भारी जाम लग गया है. दिल्ली सचिवालय परिसर में पानी घुस गया है. इसके साथ ही लक्ष्मीनगर, रिंग रोड, साउथ एक्सटेंसन, आजाद मार्केट , कश्मीरी गेट, नेहरू प्लेस और बदरपुर इलाके में यातायात जाम की समस्या देखी गई.
गौरतलब है कि गुरुवार को 36.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी जबकि न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री उपर 25.6 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
गुरुवार को महज दो घंटे में हुई 120 मिलीमीर बारिश रिकॉर्ड की गई थी जिससे पिछले 50 साल का रिकॉर्ड टूट गया था और शुक्रवार को जो बारिश का क्रम जारी है उससे लग रहा है कि बारिश के कई सालों का पिछला रिकॉर्ड टूट जाएगा.
इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में बादल फटने का अंदेशा जताया है.
First Published: Friday, September 16, 2011, 11:44