Last Updated: Monday, January 28, 2013, 23:59
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर इलाके में घर में घुसकर एक युवती का गला रेतने का मामला सामने आया है। युवती को बचाने आए नाबालिग भाई पर भी हमलावरों ने चाकू से कई वार किये। युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके भाई को गंभीर हालत में लाल बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वारदात के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहे एक हमलावर को स्थानीय लोगों ने मौके ही पकड़कर बुरी तरह पीटा। हमलावर को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भीड़ की पिटाई से घायल युवक से अस्पताल में उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। युवती के परिजनों के बयान लिये जा रहे हैं। अभी तक मामले में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
First Published: Monday, January 28, 2013, 23:59