घृणा फैलाने वाले बयान पर अकबरुद्दीन से पूछताछ शुरू

घृणा फैलाने वाले बयान पर अकबरुद्दीन से पूछताछ शुरू

घृणा फैलाने वाले बयान पर अकबरुद्दीन से पूछताछ शुरू हैदराबाद : निजामाबाद पुलिस आज एमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी से पूछताछ कर रही है जो कि गत वर्ष दिसम्बर में दिये अपने कथित ‘घृणा फैलाने वाले बयान’ के लिए राजद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि अकबरुद्दीन फिलहाल न्यायिक हिरासत में अदिलाबाद जिला जेल में बंद हैं। अकबरुद्दीन को सुबह निजामाबाद नगर लाया गया तथा सशस्त्र रिजर्व मुख्यालय में जांच अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले निजामाबाद की एक अदालत ने अकबरुद्दीन को दो दिन (एक और दो फरवरी) के लिए पुलिस हिरासत में सौंपा था ताकि उनसे निजामाबाद नगर में गत वर्ष आठ दिसम्बर को दिये गए उनके बयान को लेकर पूछताछ की जा सके।

गत वर्ष दिसम्बर में निजामाबाद और निर्मल में एक विशेष समुदाय के खिलाफ कथित रूप से भड़काउ बयान देने के लिए निर्मल पुलिस और अदिलाबाद एवं निजामाबाद द्वितीय नगर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए अकबरुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके अलावा हैदराबाद स्थित ओस्मानिया विश्वविद्यालय पुलिस और आंध्र प्रदेश के अन्य हिस्सों में अकबरुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

विधानसभा में एमआईएम के सदन के नेता अकबरुद्दीन को निर्मल पुलिस ने गत आठ जनवरी को हैदराबाद स्थित गांधी अस्पताल से गिरफ्तार किया था। नौ जनवरी से न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद वह अदिलाबाद जिला जेल में बंद हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 15:19

comments powered by Disqus