Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 16:01
बड़ोदरा : देश के 37 शहरों में एक अंतरराष्ट्रीय मार्केट सर्वेक्षण कंपनी द्वारा कराए गए अध्ययन में चंडीगढ़ के बाद बड़ोदरा को सबसे सुरक्षित शहर बताया गया है। यह शहर सुरक्षा के लिहाज से गुजरात में अव्वल रहा है। यूगव द्वारा 23 अगस्त से 28 सितंबर के बीच कराए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण में छह हजार से अधिक प्रतिभागियों को अनेक मानदंडों पर शहरों को वरीयता देने के लिए कहा गया। इनमें अपराध दर, कानून प्रवर्तन, आतंकवादी हमले आदि थे। लोगों से उन शहरों को वरीयता देने के लिए कहा गया जिनमें वे रहते हैं या जिनका उन्होंने हाल ही में दौरा किया हो।
बड़ोदरा के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने कहा कि इस वेबसाइट ने बड़ोदरा को देश का दूसरा सबसे सुरक्षित शहर घोषित करने से पहले अनेक मानदंडों पर विचार किया। वर्ष 2009 के पुलिस रिकार्ड के अनुसार शहर में एक लाख की जनसंख्या पर हत्या दर 1.6 थी जबकि अन्य भारतीय शहरों में यह औसत दर 2.7 थी। इसी अवधि में बड़ोदरा में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की दर 0.4 थी जबकि अन्य शहरों में यह दर 1.6 थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 21:31