चंद्रशेखर राव की जान को खतरा : टीआरएस

चंद्रशेखर राव की जान को खतरा : टीआरएस

चंद्रशेखर राव की जान को खतरा : टीआरएसहैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने मंगलवार को दावा किया कि कुछ ताकतें पार्टी प्रमुख के. चंद्रशेखर राव की हत्या की साजिश रच रही हैं। टीआरएस नेता हरीश राव और ई. राजेंद्र ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि पार्टी अध्यक्ष की हत्या की साजिश रची गई है। उन्होंने दावा किया कि हत्यारों को सुपारी की धनराशि भी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।

संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने पूरे मामले की विस्तृत जांच और के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की। हरीश राव ने चेतावनी दी कि यदि केसीआर को कुछ हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

टीआरएस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की घोषणा के साथ ही केसीआर पर खतरा बढ़ गया है। केसीआर ने पृथक तेलंगाना राज्य के लिए टीआरएस का गठन 2001 में किया था। वह पहले भी दावा कर चुके हैं कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 20:18

comments powered by Disqus