चंद्रिका मर्डर का खुलासा, 6 गिरफ्तार - Zee News हिंदी

चंद्रिका मर्डर का खुलासा, 6 गिरफ्तार

उमरिया (मप्र.) : विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पत्रकार चंन्द्रिका राय के परिजनों की हत्या और लोकनिर्माण विभाग के इंजीनियर हेमंत झारिया के पुत्र के अपहरण की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए इस मामले के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह झामरा ने आज यहां बताया कि अपहरणकर्ताओं ने 15 फरवरी को हेमंत झारिया के सात वर्षीय पुत्र अनंत का अपहरण कर पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी लेकिन बातचीत के बाद साढ़े पांच लाख रुपये की फिरौती दिये जाने पर समझौता हो गया था। अपहरणकर्ताओं में हेमंत के मातहत दैनिक वेतनभोगी अमित भी शामिल था। हेमंत से फिरौती को लेकर मोबाइल फोन पर हुई बातचीत के आधार पर सबसे पहले अमित को पकड़ा गया तथा उसकी सूचना के बाद नगर सैनिक विद्यानिवास तिवारी, सुनील, मनीष कोरी, हरेन्द्र सिंह तथा राज को गिरफ्तार किया।

 

झामरा ने अमित से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि पत्रकार चन्द्रिका राय को बच्चे के अपहरण के मामले में उन लोगों के शामिल होने की जानकारी हो गई थी। उन्होंने पुलिस के दवाब में आकर उन्होंने बच्चे को छोड़ दिया। उसके बाद चन्द्रिका राय उन्हें पुलिस के सामने भंडाफोड करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करने लगा।

 

झामरा ने बताया कि नगर सैनिक चन्द्रिका राय के पड़ोस में ही रहता था। उन लोगों ने पड़ोसी होने के नाते 17 फरवरी की देर रात चन्द्रिका राय का दरवाजा खुलवाया और विवाद के बाद चन्द्रिका राय, उनकी पत्नी दुर्गा राय, पुत्र जलज और पुत्री निशा की हत्या कर दी। घटना के संबंध में तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 24, 2012, 17:36

comments powered by Disqus