चकराता में खाई में गिरी बस, 16 की मौत

चकराता में खाई में गिरी बस, 16 की मौत

देहरादून : उत्तराखंड में देहरादून के पास चकराता में आज एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार 16 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस 47 यात्रियों के साथ हनोल से विकासनगर जा रही थी। बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई।

घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान शुरू हो गया है। दुर्घटना के कारणों की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 13:50

comments powered by Disqus