Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 14:32
हैदराबाद: आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले में और तमिलनाडु के समीपवर्ती जिलों में नीलम चक्रवात के प्रभाव की वजह से तेज बारिश हुई और आंधी आई।
समझा जाता है कि चक्रवात आज शाम तमिलनाडु के कड्डलोर और नेल्लोर पहुंचेगा। यहां तेज बारिश हुई है और आशंका है कि पानी में 1.5 मीटर उंची लहरें भी उठेंगी। आंध्रप्रदेश सरकार ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है और स्थिति से निपटने के उपाय किए गए हैं।
राजस्व मंत्री एन रघुवीरा रेड्डी ने कहा था कि दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश में चक्रवात का प्रभाव उतना अधिक नहीं रहेगा जिसकी आशंका थी। उन्होंने विभिन्न जिलों के अधिकारियों से बात की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्थानीय प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 14:32