Last Updated: Wednesday, July 24, 2013, 12:30
देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले में सुनाली गांव में तड़के तेज बारिश के बाद बादल फटने से कई घरों में पानी के साथ मलबा घुस गया। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर रूक-रूक कर लगातार बारिश जारी है ।
राज्य आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, कल रात से लगातार जारी भारी बारिश के बाद तड़के कर्णप्रयाग तहसील में स्थित सुनाली गांव में बादल फट गया ।
हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि या पशुहानि नहीं हुई लेकिन गांव के करीब एक दर्जन घरों में पानी के साथ मलबा भी घुस गया । प्रभावित लोगों को प्रशासन के निर्देश पर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 24, 2013, 12:30