Last Updated: Monday, May 14, 2012, 17:47
नादियाड : रेलवे की एक परीक्षा में भाग लेने गुजरात पहुंचे दो बिहारी युवकों को रेलगाड़ी में झगड़े के बाद यात्रियों ने ट्रेन के बाहर फेंक दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया।
रेलवे पुलिस ने बताया कि यह घटना कनिज़ और मेहमदाबाद रेलवे स्टेशन के बीच कल सुबह हुई।
पुलिस ने बताया कि बिहार के सुंदरगढ़ गांव के राजीव महतो और राकेश महतो रेलवे की एक परीक्षा देने अहमदाबाद आये थे। वे अहमदाबाद-मैसूर एक्सप्रेस से वापस लौट रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक यात्री द्वारा राजीव का मोबाइल छीने जाने पर विवाद हो गया, जिसके बाद तीन अज्ञात युवकों ने दोनों बिहारी युवकों को रेलगाड़ी से बाहर फेंक दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 23:17