Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 07:08
रांची : चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज यहां विशेष सीबीआई न्यायाधीश पी के सिंह की अदालत में पेश हुए। करोड़ो रूपये के चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद अपना बयान दर्ज कराने यहां आए थे। इस मामले में सोमवार को यहां विशेष सीबीआई अदालत में जदयू सांसद जगदीश शर्मा और तीन आईएएस अधिकारियों समेत दस लोगों का बयान दर्ज किया गया।
प्रवास कुमार सिंह की अदालत में चारा घोटाला मामला आर सी 20ए में जदयू सांसद शर्मा और तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों फूल चन्द्र सिंह बेक जूलियस और महेश प्रसाद समेत कुल दस लोगों के बयान दर्ज किए गए।
यह मामला 1996 में सीबीआई ने दर्ज किया था। यह चाईबासा कोषागार से चारा और पशुपालन विभाग के लिए दवाइयों के नाम पर 37 करोड़ 70 लाख रूपए की अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि 950 करोड़ रूपये के इस घोटाले में अब तक कुल 41 मामलों में विशेष अदालत ने अपना फैसला सुना दियस है, जिनमें सैकड़ों लोगों को सजा सुनायी जा चुकी है। सूत्रों ने बताया कि लालू अपना बयान दर्ज करने के लिए सोमवार को रांची पहुंच गये। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 13:42