चारा घोटाले में नीतीश को आरोपी बनाने की याचिका

चारा घोटाले में नीतीश को आरोपी बनाने की याचिका

चारा घोटाले में नीतीश को आरोपी बनाने की याचिकारांची: चारा घोटाले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरोपी बनाने के लिए यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में याचिका दायर की गई है। यह याचिका मुकेश कुमार ने दायर की है, जिनका दावा है कि घोटाले में नीतीश की संलिप्तता को लेकर पर्याप्त सबूत हैं।

याचिकाकर्ता के वकील भोला नाथ ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, याचिकाकर्ता ने कहा है कि जनता दल (युनाइटेड) के नेता नीतीश और पार्टी से राज्यसभा के सांसद शिवानंद तिवारी के खिलाफ चारा घोटाले में संलिप्तता के पर्याप्त सबूत हैं। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 25 सितम्बर की तिथि निर्धारित की है।

मुकेश कुमार ने इससे पहले भी याचिका सीबीआई की अदालत में पेश की थी, जिसे अदालत ने ठुकरा दिया था। बाद में उन्होंने यह याचिका झारखण्ड उच्च न्यायालय में पेश की, जिसने उन्हें सीबीआई अदालत में ही अपनी बात रखने के लिए कहा।

इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्रा आरोपी हैं। उनसे सम्बंधित मामलों की सुनवाई रांची की विभिन्न अदालतों में हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 7, 2012, 20:36

comments powered by Disqus