चार्जशीट गलत, मेरे विरोधियों की साजिश: अशोक

चार्जशीट गलत, मेरे विरोधियों की साजिश: अशोक

चार्जशीट गलत, मेरे विरोधियों की साजिश: अशोकमुंबई : अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर आदर्श हाउसिंग घोटाले में उन्हें फंसाने की कोशिश करने के आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने बुधवार को कहा कि उनके खिलाफ सीबीआई का आरोप पत्र दुर्भाग्यपूर्ण है।

चव्हाण ने कहा, ‘यह आरोप पत्र दुर्भाग्यपूर्ण और अप्रत्याशित है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘आदर्श हाउसिंग केवल प्रशासनिक मामला है। हालांकि, यह मेरे प्रतिद्वंद्वियों की मुझे बदनाम करने की साजिश है। आदर्श मामले को जरूरत से ज्यादा बढ़ा चढाकर पेश किया गया है।’

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने आरोप लगाया, ‘इस मुद्दे को गैरजरूरी बढ़ावा देकर मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।’ चव्हाण ने दावा किया, ‘आदर्श सोसायटी को भूमि आवंटन से न तो मैं जुड़ा था और ना ही मेरा इसके सदस्यों की सूची से कोई लेना देना है।’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरा न्याय पालिका में पूरा विश्वास है और मुझे विश्वास है कि मैं निर्दोष साबित होउंगा।’ उन्होंने कहा कि वह अपने कानूनी दल से सलाह मशविरा करके इस मामले में आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

चव्हाण ने कहा, ‘सच सामने आएगा। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि मेरा आरोप पत्र में नाम आया है।’’ सीबीआई ने आदर्श घोटाले के सिलसिले में पिछले साल 29 जनवरी को आईपीसी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। चव्हाण की दिवंगत सास और एक अन्य रिश्तेदार को इस सोसायटी में फ्लैट मिले थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 17:04

comments powered by Disqus