चार्टर्ड विमान से मिला धमकी भरा पत्र - Zee News हिंदी

चार्टर्ड विमान से मिला धमकी भरा पत्र

पणजी : शहर के एक हवाई अड्डे पर एक चार्टर्ड विमान से अंग्रेजी और अरबी भाषा में लिखा गया एक धमकी भरा पत्र बरामद किया गया। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों ने बताया कि पत्र को खाली विमान में एक सफाईकर्मी ने उस वक्त पाया जब सारे यात्री उतर गए थे। ये यात्री लंदन से यहां आए थे।

 

उन्होंने कहा कि कागज को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने जब्त कर लिया। पत्र थॉमसन एयरवेज के विमान में पाया गया। उसमें 243 यात्री सवार थे। यह विमान गैटविक से आज सुबह छह बजे यहां पहुंचा था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 7, 2011, 10:50

comments powered by Disqus