Last Updated: Tuesday, August 9, 2011, 11:40

गढ़वाल। उत्तराखंड में रविवार रात से हो रही लगातार बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने से यातायात बाधित हो गया है. मंगलवार को गढ़वाल क्षेत्र स्थित चारधाम मार्गों में से तीनधाम मार्ग को बंद करना पड़ा.
उत्तरकाशी जिले में छतनाग के पास सड़क पर मलबा आने से ऋषिकेश-यमुनोत्री मार्ग को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा. सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन तथा यात्री फंसे हुए हैं.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी तरह हिन्दुओं के सर्वोच्च तीर्थ बद्रीनाथ मार्ग पर चिनका और पगलानाला के पास आज भारी मलबा आने से बद्रीनाथ मार्ग को फिलहाल बंद करना पड़ा है. यहां भी भारी तादाद में यात्री और वाहन फंसे हुए हैं.
हलांकि दोनों मार्गों पर मलबा साफ करने का कार्य शुरू कर दिया गया और संभावना है कि जल्द ही सड़क मार्ग यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. राज्य में इस बार भारी वर्षा के चलते पांच महिलाओं सहित 19 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.
राज्य में जारी वर्षा के चलते मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आपदा राहत से संबधित कर्मचारियों की सभी प्रकार की छुटि्टयों को रद्द करने का निर्देश पहले ही दे रखा है. जिला प्रशासन, चिकित्सा, बिजली, पेयजल, पुलिस, तथा लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के छुटि्टयों पर रोक लगा दी गई है.
राज्य के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह जलजमाव के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
First Published: Tuesday, August 9, 2011, 18:38